जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे अपने स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया हैं। जापान के स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिंजो आबे लगातार पेट से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से शिंजो ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने का फैसला लिया।

65 साल के शिंजो आबे लंबे समय से बिमार हैं। वो पेट की बीमारी से जूझ रहे हैं। इस महिने में आबे कुल 2 बार अस्पताल जा चुके हैं। जिसके बाद से जापानी मीडिया में इनके स्वास्थ्य की चर्चा होने लगी थी। इस्तीफे के बाद शिंजो आबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मेरी तबीयत जून से ज्यादा खराब हो गई है, मैं थका हुआ महसूस करने लगा हूं। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की है, लेकिन मैं नहीं चाहता हूं कि राजनीतिक फैसलों में कोई गलती हो। इसलिए इस प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं।

बता दें कि, शिंजो आबे जापान के प्रधानमंत्री पद पर सबसे ज्यादा समय तक आसीन रहें। उन्होंने बीते सोमवार को अपने कार्यालय के 8 साल पूरे किए। शिंजो आबे से पहले तारा कतसूरा प्रधानमंत्री पद सबसे ज्यादा समय तक रहे थें।

Share.
Exit mobile version