प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी है। पाकिस्तानी समकक्ष को भेजे शुभकामना संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा बधाई, भारत चाहता है कि क्षेत्र आतंकवाद से मुक्त हो और वहां शांति, स्थिरता बनी रहे। शाहबाज शरीफ को ट्विटर के जरिए भेजे शुभकामना संदेश में पीएम मोदी ने लिखा भारत चाहता है कि क्षेत्र आतंकवाद से मुक्त हो और यहां शांति स्थिरता की बहाली आए।

पीएम प्रधानमंत्री ने शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि आतंक से मुक्त क्षेत्र भारत शांति और स्थिरता चाहता हैं। ताकि हम विकास और आने वाली चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें। और अपने नागरिकों की भलाई और समृद्धि सुनिश्चित कर सकें। गौरतलब है कि नेशनल असेंबली के विशेष सत्र में शहबाज शरीफ को निर्विरोध पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुना गया।

पीएम के रूप में सदन में अपने पहले भाषण में शहबाज ने कहा कि पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार किसी प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव कामयाब हुआ है। उन्होंने कहा बुराई पर अच्छाई की जीत हुई है। मुल्क के नए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का कहना है कि यह पूरे देश के लिए आज बड़ा दिन है जहां एक चुने हुए प्रधानमंत्री को कानूनी और संवैधानिक तरीके से घर भेज दिया गया है। इमरान खान की पार्टी ने चुनाव का बहिष्कार किया। इससे पहले विपक्ष के नेता और पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने रविवार को खुद को प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया था।

यह भी पढ़े : चंडीगढ़ से जोरहाट तक चिनूक हेलीकॉप्टर ने भरी उड़ान, दर्ज किया रिकॉर्ड

तीन बार प्रधानमंत्री आ चुके नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज ने कहा कि अमेरिकी डॉलर का मूल्य आज 8 रुपए कम होना जनता की खुशी को दर्शाता है। शहबाज तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version