काठमांडू: चीन की शह पर भारत के खिलाफ आग उगलने वाले और भारत के साथ नक्शा विवाद शुरु करने वाले नेपाली पीएम केपी शर्मा ओली को बड़ा झटका लगा है. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली नेपाली संसद के निचले सदन में विश्वास मत हार गए। केपी शर्मा ओली को विश्वासमत जीतने के लिए 136 मतों की जरूरत थी, इस सभा में कुल 275 सदस्य हैं।

ओली के पक्ष में कितने वोट
केपी शर्मा ओली को निचले सदन में सिर्फ 93 सांसदों का समर्थन मिला, जबकी 124 सांसदों ने उनके खिलाफ वोटिंग की. इसके अलावा 15 सांसदों ने विश्वास मत के दौरान वोटिंग में भाग नहीं लिया।

प्रतिनिधि सभा के विशेष सत्र में हुआ विश्वास मत
नेपाल के प्रतिनिधि सभा के विशेष सत्र में केपी शर्मा ओली ने विश्वास प्रस्ताव पेश किया और सदस्यों से इसके पक्ष में वोट डालने की अपील की. दरसल नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी केंद्र) के पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ द्वारा समर्थन वापस ले लेने से ओली की सरकार अल्पमत में आ गई थी।

पड़ोसी देश नेपाल में पिछले 20 दिसंबर से राजनीतिक संकट शुरु हो गया था. देश की राष्ट्रपति विधा देवी भंडारी ने प्रधानमंत्री ओली की अनुशंसा पर संसद को भंग कर 30 अप्रैल और 10 मई को नए सिरे से चुनाव कराने निर्देश जारी कर दिया था।

Share.
Exit mobile version