Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हुए हमले को लेकर मौजूदा पीएम शहबाज शरीफ का बयान अब सुर्खियों में बना हुआ है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर पंजाब प्रांत के वजीराबाद जिले में अपनी आजादी मार्च के दौरान कंटेनर पर दो हमलावरों ने हमला किया। इस गोलाबारी में पूर्व पीएम के पैर में गोली लगी। जिसके बाद उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्ला और मेजर जनरल फैजल समीर ने उनको जान से मारने की साजिश रची है।

सोशल मीडिया यूजर्स ने किया सवाल

अब इस हमले के बाद पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि “इमरान को 4 गोलियां लगी है, 8 गोलियां लगी है या 16 गोलियां लगी है… यह देश को बताना चाहिए। आखिर अब तक पोस्टमार्टम क्यों नहीं हुआ?” अब इस बयान के सामने आने के बाद लोग हैरान हो गए हैं। लोग कह रहे हैं कि क्या प्रधानमंत्री को यह नहीं पता कि पोस्टमार्टम मरे हुए लोगों का होता है। वही सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि क्या शहबाज, इमरान का जीते जी पोस्टमार्टम कराना चाहते हैं? वहीं दूसरी तरफ शहबाज शरीफ ने इस मामले में अब तक एफआईआर दर्ज ना होने को लेकर कहा कि “अगर ऐसा है तो यह पंजाब सरकार से पूछो? आखिर पंजाब में तो उन्हीं की सरकार है, मेरी तो नहीं।”

Also Read: Mastram Actress Rani Chatterjee: रेड नेट ड्रेस में रानी ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, Video देख फैंस की फटी रह गई आंखें

मामले में नहीं हुई प्राथमिकी दर्ज

प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा कि ” पंजाब में पूर्व पीएम का आईजी है और उन्हीं का मुंसिफ है।” शहबाज का बयान सामने आने के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं। बता दें कि इमरान खान ने आरोप लगाया कि उनकी हत्या के प्रयास के मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। क्योंकि शिकायत से सेना के जनरल का नाम हटाए जाने तक अधिकारी मामला दर्ज करने से इंकार कर रहे हैं। बता दें कि शहबाज शरीफ ने कहा कि “खान पर हमले से संबंधित किसी भी साजिश में उनकी संलिप्तता पाई जाने पर वह पद छोड़ देंगे। यदि इमरान खान सबूत देते हैं तो मैं या गृहमंत्री या सैन्य अधिकारी इस हमले में शामिल पाए जाते हैं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।”

Also Read: Himachal Pradesh Election 2022: BSP सुप्रीमो मायावती ने BJP और कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- ‘जनता का शोषण करने वाली पार्टी’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version