रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 5 दिनों से तबाही औऱ बरबादी का मंजर दुनिया देख रही है। अब इसका हल दोनों देशों के बीच वर्ता से निकल सकता है। रूस और यूक्रेन के बीच दूसरे दौर की बातचीत 2 मार्च को हो सकती है। हालांकि इससे पहले सोमवार को बेलारूस में दोनों देशों के बीच पहले राउंज की बैठक हुई थी। लेेकिन बैठक में कोई भी समाधान नहीं निकल पाया। करीब साढे तीन घंटे की बातचीत के बाद दोनों देशों के प्रतिनिधि अपने अपने देश लौट गए थे। इस बात चीत में यूक्रेन ने मांग रखी थी कि रूस क्रीमिया औऱ डोनबास समेत पूरे देश से अपनी सेना वापस ले।

बता दें कि यूक्रेन के साथ पहले दौर की बैठक के बाद ही रूस ने खार्किव शहर पर हमला कर दिया था। रूसी सेनाओं ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव पर मंगलवार को बमबारी की। इसके साथ ही रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव के औऱ करीब पहुंच गई है तथा करीब 40 मील के काफिले में रूस के टैंक औऱ अन्य सैन्य वाहन कूच कर रहे हैं।

आपको ये भी बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने आज यूरोपियन संघ की संसद में कहा कि यूक्रेन यूरोप का समान सदस्य बनने के लिए भी लड़ रहा है। जेलेंस्की ने ये भी कहा कि मेरा मानना है कि आज हम हर किसी को दिखा रहे हैं कि हम क्या हैं। हम आपके जैसे ही हैं।यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि बमबारी में बढ़ोतरी केवल उन पर दबाव बनाने के उद्देश्य से की गई है। कीव कोई भी रियायत देने के लिए तैयार नहीं है, वो भी जब एक ओर रॉकेट और तोप से हमले किए जा रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version