Sri Lanka Crisis: आर्थिक संकट से घिरे श्रीलंका में बीते दिनों से प्रदर्शन जारी है, यहां लोगों ने पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया है। जिसके बाद अब रानिल विक्रमसिंघे को नया राष्ट्रपति चुना गया है। लेकिन श्रीलंका में प्रदर्शनकारी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, लोग अब विक्रमसिंघे के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं, उनका आरोप है कि वो राजपक्षे परिवार के करीबी हैं। हालांकि विक्रमसिंघे के राष्ट्रपति बनने के बाद अब प्रदर्शनकारियों पर सख्ती से एक्शन भी शुरू हो चुका है।

श्रीलंका में राष्ट्रपति सचिवालय के बाहर पिछले कई दिनों से प्रदर्शनकारी हटने का नाम नहीं ले रहे थे। जिन्हें अब वहां से हटाने का काम शुरू हो चुका है। बताया गया है कि रानिल विक्रमसिंघे ने हिंसा और उग्र प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। खासतौर पर उन प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा जा रहा है जो राष्ट्रपति भवन के आसपास नजर आ रहे हैं। पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

Also Read: Rupee Decline Effect: डॅालर के सामने रूपये की गिरावट से बढ़ी भारतीय परेंट्स की चिंता, विदेश में पढ़ रहे बच्चों के लिए बड़ी मुसीबत

सरकारी बिल्डिंगों पर किया कब्जा

जैसा आप सभी जानते है कि श्रीलंका में प्रदर्शनकारी इतने उग्र हो गए थे कि उन्होंने राष्ट्रपति भवन के साथ-साथ कई अहम इमारतों को अपने कब्जे में ले लिया था। पिछले दिनों कई ऐसी तस्वीरें भी वायरल हुईं, जिनमें देखा गया कि श्रीलंका के लोग राष्ट्रपति भवन के अंदर मौज-मस्ती कर रहे हैं। साथ ही कई शहरों में जमकर आगजनी भी की गई। श्रीलंका के इस हालात को लेकर दुनिया के तमाम देशों ने चिंता जताई थी, वहीं इसी बीच तब राष्ट्रपति पद पर बैठे गोटाबाया राजपक्षे देश छोड़कर पहले मालदीव और फिर सिंगापुर भाग गए। जहां से उन्होंने अपना इस्तीफा दिया। इसके बाद राष्ट्रपति पद का चुनाव हुआ और रानिल विक्रमसिंघे ने जीत दर्ज की। फिलहाल विक्रमसिंघे संकट में घिरे देश को वापस पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं।

Also Read: Ananya Panday Hot Video: बोल्ड ड्रेस में अनकंफर्टेबल नजर आईं अनन्या पांडे, यूजर्स बोले- ‘उर्फी जावेद की छोटी बहन’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version