Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य सरकार के 22 लाख कर्मचारियों, पेंशनभोगियों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा शुरू की। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक इस योजना का फायदा आश्रितों सहित 75 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा। गुरुवार को जारी एक सरकारी बयान के अनुसार, दीन दयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के तहत लोगों को बिना किसी वित्तीय सीमा के सरकारी संस्थानों, मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में कैशलेस चिकित्सा सुविधा मिलेगी। आयुष्मान भारत योजना के तहत इस पैनल में शामिल अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक की कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी।

कर्मचारी और पेंशनभोगियों को राज्य स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किया जाएगा
इस योजना को मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही कर्मचारी और पेंशनभोगियों को राज्य स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए एक कार्य योजना तैयार की जाएगी ताकि वे अपना राज्य स्वास्थ्य कार्ड स्वयं डाउनलोड कर सकें और सरकारी या पैनल में शामिल अस्पतालों में कैशलेस चिकित्सा का लाभ प्राप्त कर सकें। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सीएम योगी कहा कि ‘प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना’ आयुष्मान भारत के तहत गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये तक का चिकित्सा बीमा कवर प्रदान किया जा रहा है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार इस दौरान सीएम ने कहा कि ‘प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना’ आयुष्मान भारत के तहत गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये तक का चिकित्सा बीमा प्रदान किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Draupadi Murmu: देश की सबसे युवा राष्ट्रपति होंगी द्रौपदी मुर्मू, ये 6 बड़े रिकॉर्ड होंगे दर्ज

फायदा हर नागरिक को मिलेगा
सीएम योगी ने कहा कि सरकार कर्मचारियों को अपना परिवार मानती है और यह कर्मचारियों के मेहनत का नतीजा है कि आज राज्य अर्थव्यवस्था के मामले में विकास की ओर बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश का जितना विकास होगा उसका फायदा हर नागरिक को मिलेगा। कैशलेस चिकित्सा सुविधा के लिए कर्मचारियों को विभाग की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करना होगा। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के पंजीकृत श्रमिकों को 5 लाख रुपये का चिकित्सा बीमा कवर भी प्रदान किया जा रहा है। बीते दिन आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में ही संबंधित विभाग को राज्य सरकार के कर्मचारियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए एक कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

अंजलि वाला पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Exit mobile version