टोक्यो में ओलंपिक खेलों का आगाज हो चुका है। पूरा देश भारतीय खिलाड़ियों को चीयर अप कर रहा है। टोक्यो ओलंपिक खेलों का दूसरा दिन भारतीय खिलाड़ियों के लिए बेहद अहम होने वाला है क्योंकि दूसरे दिन भारत के लिए अपने पदकों का खाता खोलने का शानदार मौका रहेगा।

आपको बताते हैं शनिवार यानी कि 24 जुलाई को भारतीय खिलाड़ियों और टीम के कार्यक्रम

तीरंदाजी

सुबह 6:00 बजे – मिश्रित टीम अंतिम आठ मुकाबले में दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव बनाम चिया-एन लिन और चिह-चुन तांग

दोपहर 12:55 बजे – कांस्य पदक मैच

दोपहर 13:15 बजे – स्वर्ण पदक मैच

बैडमिंटन

सुबह 8:50 बजे – पुरुष युगल ग्रुप ए मैच में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी / चिराग शेट्टी बनाम यांग ली / ची-लिन वांग

सुबह 9:30 बजे – पुरुष एकल ग्रुप डी मैच में बी साई प्रणीत बनाम मिशा जिल्बरमैन

मुक्केबाजी– 69 किग्रा के अंतिम 32 मुकाबले में विकास कृष्ण बनाम सेवोनरेट्स क्विंकी मेनसाह ओकाजावा

हॉकी

सुबह 6:30 बजे – पुरुषों के पूल ए मैच में भारत बनाम न्यूजीलैंड

सुबह 5:15 बजे- महिला पूल ए मैच में भारत बनाम नीदरलैंड

जूडो : सुबह 7:30 बजे के शुरू

टेबल टेनिस

सुबह 8:30 बजे: मिश्रित युगल प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में अचंता शरत कमल और मनिका बत्रा बनाम यूं जू लिन और चिंग चेंग (

दोपहर 12:15 बजे : महिला एकल के पहले दौर में मनिका बत्रा बनाम टिन-टिन हो

दोपहर 01 बजे – महिला एकल के पहले दौर में सुतीर्था मुखर्जी बनाम लिंडा बर्गस्ट्रोम

Share.
Exit mobile version