सोशल मीडिया पर एक 14 साल का स्कूली छात्र खूब वायरल रहा है। इसके पीछे की वजह यह है कि उस 14 साल के स्कूली छात्र को एक शहर में बैन कर दिया गया मतलब वह उस शहर से बाहर नहीं देख सकता। पुलिस ने बच्चे की फोटो भी शेयर कि जिस पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं मामला ब्रिटेन का है केली इवांस ने कहा कि उनके 14 साल के बेटे की किलान को Attention-deficit/hyperactivity disorder है। यह बच्चे में होने वाली एक बहुत ही कॉमन न्यूरोडेवलपमेंट डिसऑर्डर है जिसकी वजह से उनके अंदर बिहेवियर चेंज होता है। केली ने कहा कि कोर्ट ने Kidderminster शहर में जाने से मना कर दिया है।

उनका मानना है कि उसकी वजह से स्थानीय लोगों को डिस्ट्रेस और हैरेसमेंट हो रहा है। कोर्ट ने अपने ऑर्डर में कहा है कि किलन की फोटो और नाम पर इस्तेमाल किया जा सकता है। जिसके बाद पुलिस ने उसकी फोटो फेसबुक पर शेयर कर दिया।Worcestershire के Stourport-on-Severn की रहनेवाली इवांस ने कहा कि बच्चे का नाम पब्लिक करने की वजह से उन्हें बुली और बेइज्जत किया जा रहा है।

इवांश ने कहा पिछले 3 दिनों से मेरा बेटा घर में बंद है। वह ठीक है और कुछ समय के लिए पुलिस हमारे दरवाजे पर नहीं आई है। इससे पहले मजिस्ट्रेट ने जांच में पाया था कि कई एंटी सोशल बिहेवियर,थ्रेटनिंग बिहेवियर और ऑनलाइन ऐप यूज में कीलन का हाथ था। इसलिए अगले 3 साल के लिए करीबी फैमिली मेंबर के साथ ही वह पब्लिक में जा सकता है।वह भी 3 लोगों से कम के ग्रुप में।

कीलन को पुलिस कस्टडी में रखा गया था। कानूनी तौर से पुलिस बच्चों की तस्वीर सोशल मीडिया या ऐसी पब्लिक जगहों पर नहीं कर सकती। इसकी जानकारी जब सोशल सर्विसेज को पता चला तो West Mercia के लोगों ने पुलिस को फोन किया और इसकी शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने माफी मांगी, लेकिन 45 मिनट बाद उन्होंने दोबारा पोस्ट शेयर कर दिया। इसके बाद किलन की फोटो को हटाने के लिए मां इवांस ने भी पुलिस से गुजारिश की।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version