नवरात्री का पावन पर्व चल रहा है। घर से लेकर मंदिरों तक मां दूर्गा के जयकारे लग रहे हैं। इसके साथ ही देवी मां के मंदिर लाइटों से जगमगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें

इस बीच मां दूर्गा की एक बेहद खूबसूरत प्रतिमा की तस्वीरें मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

कहां की है प्रतिमा की तस्वीरें?

लोग इस खूबसूरत सी प्रतिमा को बनाने वाले व्यक्ति के बारे में जानना चाहते हैं। इसके साथ ही ये भी जानना चाहते हैं कि, ये खूबसूरत सी प्रतिमा कहां लगाई गई है?

मां की यह प्रतिमा नरसिंहपुर जिले के ग्राम बरहटा स्थित गुप्ता मोहल्ला में विराजित हैं और इस मनमोहक भाव से भरी प्रतिमा को मध्य प्रदेश के  छिंदवाड़ा जिले के सिंगौड़ी निवासी मूर्तिकार पवन प्रजापति ने बनाया है। 

देवी मां की तस्वीरें क्यों हो रहीं वायरल?

आज नवरात्रि का पांचवा दिन है। ऐसे में लोग देवी मां की खूब पूजा-अर्चना कर रहे हैं। इस दौरान इस प्यारी सी देवी मां की फोटो को भी खूब पसंद किया जा रहा है ।इस छोटे से गांव में देवी मां के चेहरे की एक झलक पाने के लिए लोग सैकड़ों किलोमीटर दूर से पहुंच रहे हैं। जयकारे लगाते भक्त और पंडाल में हजारों की संख्या में जुटे लोग वह भी एक छोटे से गांव में नजर आ रहे हैं। नवरात्री के पहले ही दिन से ही मां की सोशल मीडिया पर फो जमकर वायरल हो रही हैं। भक्त इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं. 

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version