अक्सर गांव में जब बारिश नहीं होती है बेतहाशा गर्मी और फसलों को नुकसान होता है तब लोग बारिश के लिए टोटके आजमाते हैं। मध्य प्रदेश के दमोह में टोटके अपनाते अपनाते कुछ लोग अमानवीयता की हद पार कर गए। यहां पर छोटी-छोटी बच्चियों को नग्न कर उन्हें मुसल देकर पूरे गांव में घुमाया गया और यह करने वाला कोई और नहीं बल्कि उन्हीं के परिवार की महिलाएं और पास की कुछ महिलाएं शामिल थी।

बारिश के लिए टोटके का सहारा, बच्चियों के साथ अमानवीयता

दरअसल जिले के जबेरा ब्लॉक के बनिया गांव में बारिश ना होने की वजह से लोग परेशान हैं। सूखे को देखते हुए पुरानी मान्यता के मुताबिक गांव की छोटी-छोटी बच्चियों को पूर्ण नग्न कर उनके कंधों पर मुसल रखा जाता है और इस मौसम में मेंढक को बांध दिया जाता है। बच्चियां पूरे गांव में घूमती हैं और पीछे-पीछे महिलाएं भजन कीर्तन करती जाती हैं। रास्ते में पड़ने वाले घरों से ये महिलाएं आटा-दाल मांगती हैं और जो राशन जमा होता है उस राशन से गांव के मंदिर में भंडारा होता है। मान्यता यह है कि ऐसे करने से बारिश हो जाती है।

लेकिन इसी कुप्रथा ने एक बार फिर से सारी अमानवीय ताकि हदें पार कर दी। कुप्रथा को एक बार फिर अंजाम दिया गया। गांव में प्रथा के नाम पर मासूम बच्चियों के साथ ऐसा सलूक किया गया।

https://www.dnpindiahindi.in/country-state/humanity-shamed-in-madhya-pradesh-family-sexually-abused-ten-years-old-girl/amp

इस पूरे मामले पर जिले के पुलिस अधीक्षक डीआर तेनिवार का कहना है कि ये एक परंपरा है जो अंधविश्वास भी कही जा सकती है जिसमें सहमति से बच्चों से ये सब कराया जाता है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। यदि किसी बच्चे को जबरन ऐसा करने के लिए जबरदस्ती किया गया है तो पुलिस कार्यवाही करेगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।

आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version