पाकिस्तान की एक मॉडल फिलहाल विवादों में चल रही है। विवाद यह है कि एक ऑनलाइन स्टोर के विज्ञापन के लिए मॉडल ने सिखों के पवित्र धर्मस्थल करतारपुर गुरुद्वारा साहिब (Kartarpur Sahib) के सामने फोटोशूट करवाया।साथ ही उसने नियमानुसार सिर भी नहीं ढका। जिस वजह से मॉडल और स्टोर दोनों की ट्विटर पर आलोचना की जा रही है। सोशल मीडिया पर भी ये घटना काफी ट्रेंड हो रही थी।

असल में पाकिस्तान के लाहौर में स्थित में मन्नत नाम के एक ऑनलाइन क्लोदिंग स्टोर के मालिक ने क्लोदिंग ब्रांड के विज्ञापन के तौर पर मॉडल के फोटोशूट की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। तस्वीरों में पाकिस्तानी महिला गुरुद्वारा साहिब (Kartarpur Sahib) के सामने लाल सलवार सूट पहने पोज देती हुई दिखाई दे रही थी, जहां उसका सिर खुला हुआ था।

इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वो बिना सिर ढके करतारपुर गुरुद्वारा (Kartarpur Sahib) परिसर में वीडियो के लिए पोज दे रही हैं। पाकिस्तान में करतारपुर साहिब गुरुद्वारा सिखों का पवित्र स्थल है। दुनियाभर के गुरुद्वारों में, सभी आगंतुकों को अपना सिर ढक कर रखना आवश्यक है। सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान इस ओर गया और देखते ही देखते शिकायत पाकिस्तान के पीएम तक पहुंच गई।

आलोचना होने के बाद विज्ञापन की मॉडल ने सोशल मीडिया पर एक संदेश में सिख समुदाय से माफी मांगी थी। अपने ट्वीट में लिखती हुई कहती है कि “मैंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की जो किसी शूट का हिस्सा नहीं थी।मैं करतारपुर सिर्फ इतिहास और सिख धर्म के बारे में.जानने के लिए गई थी। ऐसा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं किया गया लेकिन फिर भी अगर मैंने किसी को दुख पहुंचाया या उन्हें लगता है कि मैंने उनके धर्म का सम्मान नहीं किया तो मैं उसके लिए माफी मांगती हूं ।’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version