Viral Vedio: एक तरफ तो हर साल सोशल मीडिया पर दिवाली को लेकर काफी सारे सोशल मैसेज शेयर किये जाते हैं वहीं दूसरी और कुछ लोग निर्दयी होने में सारी हदें पार  कर देते हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक पूर्व आईएएस अधिकारी की बेटी के खिलाफ  गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज किया है, जब उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसमें उसे सोमवार को गोमती नगर के पत्रकारपुरम में सड़क किनारे दीया विक्रेताओं की दुकानों को नष्ट करते देखा जा सकता था।

https://twitter.com/GSRathore86/status/1584485338063699968?s=20&t=dkb6UahN_qdMGo83iN9vhw

घर के सामने लगे स्टॉल्स से नहीं थी खुश

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथ में डंडा लिए एक महिला अचानक घर से निकली और सड़क किनारे दीया की दुकान पर हमला बोल दिया। वह एक के बाद एक दुकाने तोड़े जा रही थी। खबरों के मुताबिक महिला अपने घर के सामने लगे स्टॉल से खुश नहीं थी और उसने दुकानदारों को स्टॉल हटाने की चेतावनी दी थी। जब दुकानदारों ने स्टॉल नहीं हटाए तो उसने कथित तौर पर दीयों पर पानी डाला और बाद में स्टॉल्स को तोड़ दिया। जांच अभी जारी है।

Must Read:Rajasthan: राजस्थानी बेरोजगारों ने मनाई काली दिवाली, उपेन यादव ने कहा-‘ कांग्रेसी नेताओं को जमानत बचाना भी  हो जाएगा मुश्किल’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version