उत्तराखंड के नैनीताल से पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर बदसलूकी का वीडियो वायरल हो रहा है जहां पर महिला और उसके साथियों ने अपनी लग्जरी महंगी कार से उतारकर पुलिस कर्मी के साथ मारपीट और बदसलूकी की।

जानकारी के मुताबिक लग्जरी कार के शीशे पर काले रंग की फिल्म चढ़ी हुई थी जिसे पुलिसकर्मियों ने नियमानुसार हटाने के लिए कहा था। कार चालक से कागज और लाइसेंस मांगा गया। पुलिस ने काली फिल्म को उतारने और चालान करवाने को कहा बस इसी पर विवाद शुरू हो गया। कार में बैठी महिला उतरी और ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों से बदतमीजी करने लगी। बीच सड़क पर जमकर बवाल हुआ मौके पर मौजूद किसी ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया

कार में बैठे पर्यटको ने पुलिसकर्मी को पैसे लेकर उन्हे छोड़ देने की बात कही, लेकिन पुलिसकर्मी कार से काली फिल्म निकालने की बात पर अड़े रहे। इस पर कार में बैठी युवती और युवक अभद्रता करने लगे। उन्होंने पुलिसकर्मियों की वर्दी उतरवाने की धमकी दे दी उसके साथ हाथापाई और गाली-गलौज शुरू कर दी

थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि दिल्ली के वसंत विहार निवासी शिवम मिश्रा, विवेक व संदीप के साथ ही कानपुर निवासी महिला स्मिता के खिलाफ गाली- गलौज, सरकारी कर्मी को धमकाने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा। चेतावनी दी कि पर्यटक की तरफ से अभद्रता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर मौजूद लोगों ने मामले को शांत कराने की काफी कोशिश की। जब पर्यटक नहीं माने तो पुलिसकर्मियों को अतिरिक्त फोर्स मंगानी पड़ी। फिर सभी को पकड़कर पुलिस थाने ले आई।

Share.
Exit mobile version