Good And Bad sign: मंदिर से जूते चप्पल चोरी होना यह कोई नई बात नहीं है अक्सर सुनने में आता है कि मंदिर से जूते चप्पल चोरी हो गए लेकिन इसको लेकर कई तरह की मान्यता है। ज्योतिष के अनुसार यह एक शुभ शगुन होता है खासतौर पर जब शनिवार का दिन हो। इस दिन मंदिर से जूते चप्पल गुम होने का मतलब है कि जल्द ही बुरे वक्त से मुक्ति मिलने वाली है और आपके ऊपर से दरिद्रता उतरने वाली है आइए जानते हैं कि शनिवार के दिन जूते चप्पल गुम होना क्या शुभ माना जाता है।

शनिवार के दिन अगर मंदिर से जूते चप्पल चोरी हो जाए तो इसका संकेत है कि अब शनि के कारण आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। माना जाता है कि शनि का वास पैरों में है। इस कारण पैरों से संबंधित होने के कारण जूते चप्पल का कारक शनि है। कहा जाता है कि जूते चप्पल दान करने से शनिदेव बहुत खुश होते हैं।

ये भी पढ़ें: भूल से भी इन जगहों पर न रखें घर की चाबियां, छिन जायेगी सुख-शांति, होगी धन-हानि

कहा जाता है कि शनि के अशुभ होने से किसी भी काम में आसानी से सफलता नहीं मिलती थी बार-बार काम बिगड़ते रहते हैं ऐसे में अगर मंदिर में जूते चोरी हो जाते हैं तो इसका मतलब बिगड़े काम बनने वाले हैं और पैर दोनों ही शनि से प्रभावित होते हैं इस कारण जूते चप्पल चोरी हो जाए तो मानना चाहिए कि अब परेशानी वाले दिन बहुत जल्दी खत्म होने वाले हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version