Vastu Tips: वास्तु के अनुसार घर में साफ सफाई के लिए उपयोग होने वाली झाड़ू को आमतौर पर एक सामान्य वस्तु की तरह ही माना जाता हैं। लेकिन ज्योतिष के अनुसार झाड़ू का संबंध धन की देवी मां लक्ष्मी से होता है। कुछ लोग झाड़ू को सामान्य वस्तु की तरह मानते हैं लेकिन झाड़ू का संबंध घर परिवार के सुख समृद्धि और सौभाग्य से जुड़ा हुआ माना जाता है। शास्त्रों में भी झाड़ू से जुड़े कई सारे नियम बताए गए हैं जिन्हें ना मानने पर लक्ष्मी मां नाराज हो जाती हैं। आइए जानते हैं कि वास्तु शास्त्र में झाड़ू से संबंधित कौन-कौन सी बातें बताई गई हैं।

इस दिन खरीदे झाड़ू

नई झाड़ू खरीदने के लिए अमावस्या, मंगलवार, शनिवार तथा रविवार अच्छे दिन माने जाते हैं। वास्तु के अनुसार शुक्ल पक्ष में नई झाड़ू घर में लाने के अशुभ परिणाम होते हैं। इसलिए शुक्ल पक्ष में नई झाड़ू को कभी भी घर में नहीं लाना चाहिए। इसके अलावा गुरुवार, एकादशी, पूर्णिमा, मंगलवार को पुरानी झाड़ू कभी भी घर के बाहर नहीं फेंकनी चाहिए। ऐसी मान्यता है कि यदि आपने इन दिनों में पुरानी झाड़ू घर के बाहर फेंक दी तो घर में कंगाली आ सकती है।

यह भी पढ़े : Vaibhav Laxmi Vrat Puja: शुक्रवार के दिन ऐसे करें मां लक्ष्मी की पूजा, धन की होगी बारिश

झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता

केवल मंगलवार शनिवार तथा रविवार के दिन ही घर में नई झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है। ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। साथ ही घर के मालिक पर महालक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार हमेशा अपने घर की झाड़ू को छुपा कर रखना चाहिए। झाड़ू कभी भी ईशान कोण यानी उत्तर पूर्व दिशा में नहीं रखनी चाहिए। क्योंकि इस दिशा में झाड़ू रखने से घर में धन का आगमन नहीं होता।

रसोई घर में ना रखे झाड़ू

अपनी रसोई घर में कभी भी झाड़ू नहीं रखनी चाहिए क्योंकि इससे घर में अन्य की कमी हो जाती है साथ ही सूर्यास्त के बाद भी झाड़ू नहीं लगानी चाहिए जबकि सूर्यदेव के साथ झाड़ू लगाने से मां लक्ष्मी मां प्रसन्न होती हैं। बेडरूम में भी झाड़ू रखने से बचना चाहिए इसके साथ-साथ तिजोरी के आसपास भी कभी झाड़ू नहीं रखनी चाहिए झाड़ू नहीं रखनी चाहिए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version