Bullet 350 X Electric Start: बहुत से लोग बुलट के दीवाने होते हैं लेकिन उनका बजट कम होता है जिसके कारण वे Bullet नहीं खरीद पाते। कीमतें अकसर उनके मंसूबों पर पानी फेर देती हैं। लेकिन अब कंपनी द्वारा आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैं जिसके बाद इसे आसानी से कम दामों में खरीदा जा सकता है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इस पर चल रहे ऑफर्स और इसके फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

रॉयल एनफील्ड की Bullet 350 X Electric Start को कम पैसे देकर आप अपने घर ला सकता हैं। कंपनी की तरफ से इस बाइक पर जबरदस्त ऑफर दिया जा रहा है। जिससे ग्राहकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: CITROEN C3: 30000 रुपये की छूट के साथ मिल रही है ये प्रीमियम कार, जानें इसके तगड़े फीचर्स

जानिए क्या है कीमत

रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 इलेक्ट्रिक स्टार्ट बाइक की शोरूम में शुरुआती कीमत 1 लाख 66 हजार 337 (Rs. 166337) रुपए है। ऑन रोड आने पर इसके दाम बढ़कर 1 लाख 91 हजार 925 (Rs. 191925) रुपए हो जाती है। अगर आप इसे कैश पेमेंट मोड में खरीदते हैं तो इसके लिए लगभग 192000 रुपए खर्च करने होंगे।

21000 रुपए देकर लाएं घर

अगरआप इसे कैश से नहीं खरीद सकते तो आप फाइनेंस पर खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको मात्र 21000 रुपए देने होंगे। बैंकों की तरफ से आपको इस बाइक को खरीदने के लिए लगभग 170000 रुपए का लोन मिल जाएगा। इस पर बैंकों द्वारा 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा। बैंक से लोन अप्रूव होने के बाद 21000 रुपए की डाउन पेमेंट देकर आप इस बाइक को अपने घर ला सकते हैं।

क्या हैं इसके फीचर्स

BrandRoyal Enfield
ModelBullet 350 X Electric Start
Engine TypeSingle cylinder 4 stroke, air cooled fuel injection
Displacement346 cc
No. of Cylinders1
Max Power19.36 PS @ 5250 rpm
Max Torque28 Nm @ 4000 rpm
Front BrakeDisc
Rear BrakeDrum
Fuel Capacity13.5 Litre
Body TypeCruiser Bike
ABSSingle Channel
OdometerAnalogue
SpeedometerAnalogue
TripmeterAnalogue
Emission Typebs6
Compression Ratio8:5:1
Stroke90 mm
Bore70mm
Gear Box5 Speed
Ignition Electronic ignition ECU/Variable
ClutchWet multiplate (6 plates)
Fuel SupplyFuel Injection
StartingKick and Self Start
Valve Per Cylinder2
Cooling SystemAir Cooled

Also Read: Relationship Tips: हेल्थी रिलेशनशिप के लिए कुछ आसान टिप्स जरूर फॉलो करें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version