Ducati Desert X bike: Ducati की मोस्ट अवेटेड बाइक Ducati DesertX adventure bike 12 दिसंबर को मार्केट में उतारी जा रही है। इस बाइक का यूजर्स काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। Ducati DesertX adventure bike में कई सारे जबरदस्त फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इस बाइक का 937 L-Twin इंजन  ही इसकी जान है। इस पावरफुल इंजन के दम पर ये बाइक काफी तहलका मचाए हुए है।

ये भी पढ़ें: TVS iQube स्कूटर बना लोगों की पहली पसंद, बिक्री में 580% की हुई बढ़ोत्तरी

Ducati DesertX adventure bike के फीचर्स

फ्यूल टेैंक 21 लीटर का फ्यूल टैंक
इंजन937 L-Twin इंजन 
इंजन की पावरइंजन 9250rpm पर 110bhp की पावर और 6500rpm पर 92nm की पीक टॉर्क जेनरेट 
स्पीड6 स्पीड जाटबॉक्स
राइडिंग मोड6 राइडिंग मोड्स (स्पोर्ट, टूरिंग, अर्बन, वेट, रैली और इनड्यूरो) और 4 पावर मोड्स
डिस्प्ले5 इंच का TFT डिस्प्ले जाएगा  
कनेक्टिविटी ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी
खास फीचर्सक्रूज कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, बाईडायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल और कॉर्नरिंग ABS जैसे फीचर्स
कीमत13 से 17 लाख

Ducati DesertX adventure bike में क्या है खास?

इस जबरदस्त बाइक को 12 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस बाइक की पहचान ही इसकी स्पीड और जबरदस्त माइलेज है। जिसके कारण ये लंसे समय से ग्राहकों के बीच पंसद की जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि, मार्केट में उतरने के बाद ये कई बड़ी कंपनियों को सीधे टक्कर देने वाली है। ये बाइक एक स्पोर्ट बाइक है। जिसका जबरदस्त लुक यूर्जस को काफी पसंद आ रहा है।

Also Read: MP News: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर CM शिवराज की चिंता हुई दूर, PM मोदी एक तीर से साधेंगे कई निशाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version