कोरोना और लॉकडाउन के चलत हर वर्ग परेशान है जिंदगी के साथ साथ कारोबार में भी भारी क्षति हुई है। इस वक्त लोग कुछ पैसा कमाना चाहते हैं ताकि जो भी उन्हें नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कर सकें और अपने घर का खर्चा आसानी से चला सके। सभी लोग अपनी अपनी तरफ से कोशिश में लगे हुए हैं इसी बीच सरकार इन लोगों पर मेहरबान दिखाई दे रही है। सरकार ने जनता का दर्द समझते हुए घर एक स्कीम की शुरुआत की है, जिससे आप घर बैठे 1500000 रुपए आसानी से जीतने सकते हैं ।

15 लाख रुपए जीतने के लिए आपको बड़ा ही आसान काम करना है। जी हां आपको सिर्फ एक नाम देना है या फिर आप लोगों और टैग लाइन बनाकर भी इनाम जीत सकते हैं गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ने ट्वीट करके इसके बारे में जानकारी साझा की है।

प्रतियोगिता से जुड़ी कुछ खास बातें

इस प्रतियोगिता में 15 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

ये प्रतियोगिता डेवलपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के लिए है।

इसमें पहला स्थान जीतने वाले को 5 लाख रुपये का कैश प्राइज दिया जाएगा।

डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज, वित्त मंत्रालय ने लोगों से डेवलपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन संस्थान का नाम, एक टैगलाइन का सुझाव देने और इसके लोगो का डिजाइन मंगाए हैं।

संस्थान का नाम, लोगो और टैगलाइन, उसके काम के अनुसार होने चाहिए।

आपकी ओर से दिए जाने वाले नाम, टैगलाइन और लोगो को DFI को ध्यान में रखकर बनाया जाना चाहिए।

यह वास्तव में एक वर्चुअल सिग्नेचर की तरह होना चाहिए, जिसे याद करना और उच्चारण करना आसान हो।

रजिस्ट्रेशन कराने का तरीका

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको सबसे पहले Mygov.In पोर्टल पर जाना होगा।

यहां आपको लॉग इन टू पार्टिसिपेट टैब पर क्लिक करना है।

अब आपको रजिस्ट्रेशन डिटेल्स फिल करनी है।

रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको अपनी एंट्री करानी होगी।

इस प्रतियोगिता के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस ऑफिशियल लिंक Https://Www.Mygov.In/Task/Name-Tagline-And-Logo-Contest-Development-Financial-Institution/ पर विजिट कर सकते हैं।

यह प्राइज टॉप थ्री को मिलेगा

नाम – 5 लाख , Rs. 3 लाख , Rs. 2 लाख

टैगलाइन – 5 लाख , Rs. 3 लाख , Rs. 2 लाख

लोगो – 5 लाख , Rs. 3 लाख , Rs. 2 लाख

Share.
Exit mobile version