नई दिल्ली/ ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से सोमवार को घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई है। सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर वायदा सोने का भाव 0.33 फीसदी बढ़ गया है। आज चांदी के भाव में भी तेजी देखी गई है। दिसंबर वायदा चांदी की कीमत 1 फीसदी से ज्यादा उछल गई है। आज MCX पर सोने का अक्टूबर वायदा 46130 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी का दिसंबर वायदा 0.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज 60529 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है।

जानें अपने शहर का 10 ग्राम सोने का भाव

शहर 22 कैरेट 24 कैरेट

चेन्नई 43690 47660

मुंबई 45240 46240

नई दिल्ली 45350 49480

कोलकाता 45900 48600

बैंगलुरू 43350 47290

हैदराबाद 43350 47290

केरल 43350 47290

अहमदाबाद 44480 47710

लखनऊ 44300 47100

पटना 44440 47580

नागपुर 45240 46240

विशाखापट्टनम 43350 47290

यह भी पढ़े- चीन की चेतावनी का Bitcoin पर असर, क्रिप्टो करेंसी हुई धड़ाम

खरीदते समय रखें ये सावधानी

• बीआईएस रजिस्टर्ड सेंटर से कराई गई हॉलमार्किंग के तहत गहनों के हर पीस पर 5 तरह के मार्क छापे जाते हैं।
• पहला बीआईएस का लोगो, दूसरा फिटनेस नंबर यानी कैरेट का संकेत, तीसरा मार्किंग सेंटर का लोगो, चौथा वर्ष कोड और पांचवां बेचने वाले जूलर का लोगो या ट्रेड मार्क।
• बीआईएस रजिस्ट्रेशन के बिना ही आधा-अधूरा हॉलमार्किंग कराने वाले 5 मुहर की जगह 3 या 4 ही रखते हैं।

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version