Inflation: मई 2014 में बनी मोदी सरकार के बाद खाद्य पदार्थो सहित पेट्रोल डीजल के दामों में कई तरह के बदलाव नजर आए हैं। आम आदमी पर महंगाई का बोझ और बढ़ता ही जा रहा हैं। देश में महंगाई को लेकर विपक्ष भी लगातार पलटवार करता हैं। साथ ही संसद का बजट सत्र इसी की भेंट चढ़ता दिखाई दे रहा है। अब महंगाई को लेकर हम कीमतों की तुलना करें तो साल 2014 की मई के मुकाबले कई उत्पादों के दाम काफी ज्यादा महंगे हो गए हैं।

पेट्रोल डीजल की कीमत

रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीज़ों के साथ-साथ पेट्रोल डीजल पर भी महंगाई काफी हद तक बढ़ चुकी है। साल 2014 में पेट्रोल की कीमत 71.41 रुपए प्रति लीटर थी। अगस्त 2022 में पेट्रोल 96.72 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। इस तरह इन 8 सालों में 25.31 रुपए प्रति लीटर का इजाफा पेट्रोल के दामों में हो चुका है। डीजल के दामों की बात करें तो साल 2014 में डीजल की कीमत 56.71 रुपए प्रति लीटर थी। वहीं अगस्त 2022 में डीजल की कीमत 89.62 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं। इस तरह डीजल के दामों में 32.91 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।

Also Read: Repo Rate: RBI बढ़ा सकता हैं रेपो रेट, महंगी हो जाएगी होम लोन की ईएमआई

सीएनजी और पीएनजी के दाम

सीएनजी के दामों की बात करें तो साल 2014 में सीएनजी 38.15 रुपए प्रति किलो थी जो अगस्त 2022 में 75.61 रुपए प्रति किलो पर आ गई है। पीएनजी की बात करें तो 2014 में 25.50 रुपए प्रति एससीएम थी। जो अब बढ़कर 47.96 रुपए प्रति एससीएम पर आ गई है। इस तरह इसमें 22.46 रुपए प्रति एससीएम का इजाफा हो चुका है।

Also Read: Mukesh Chaudhary: धोनी ने बढ़ाया तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी का आत्मविश्वास, खुद ही किया एक और खुलासा

खाद्य पदार्थों में इजाफा

  • खाद्य पदार्थों की बात करें तो आटा 2014 में 21 रुपए प्रति किलो पर था जो अब बढ़कर 29 रुपए प्रति किलो पर आ चुका है।
  • साल 2014 में चावल 29 रुपए प्रति किलो थे लेकिन अब चावल 32 रुपए प्रति किलो पर आ चुके हैं।
  • साल 2014 में दूध की कीमत 36 रुपए प्रति लीटर थी लेकिन अब दूध की कीमत 60 रुपए प्रति लीटर हो चुकी है।
  • सरसों का तेल 2014 में 102 रुपए प्रति किलो था लेकिन अब तेल की कीमत 185 रुपए प्रति किलो है।
  • 5- अरहर की दाल साल 2014 में 75 रुपए प्रति किलो के भाव पर बिक रही थी लेकिन अब 2022 में अरहर दाल की कीमत 108 रुपए प्रति किलो पर आ गई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version