LPG Price Update: देश में महंगाई का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है। अब आसार यह हैं कि यह बोझ और बढ़ सकता है। दरअसल देश में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर मिलने वाली छूट को अब खत्म कर दिया गया है। अब तक 200 से 300 रुपए तक की छूट दी जाती थी जो अब बंद हो गई है जिससे ये सिलेंडर कम कीमतों पर नहीं मिल पाएंगे।

सरकारी तेल कंपनियों ने डिस्काउंट खत्म करने का दिया आदेश

जो डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं उन्होंने कमर्शियल सिलेंडर पर ज्यादा डिस्काउंट दिए जाने की शिकायत की थी जिसको ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है। तीनों सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), एचपीसीएल (HPCL) और बीपीसीएल (BPCL) ने अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स से कह दिया है कि जो डिस्काउंट अब तक दे रहे थे वो उस डिस्काउंट को बंद कर दें। ये फैसला 8 नवंबर 2022 से लागू हो चुका है और इस बारे में आदेश भी आ चुके हैं।

Also read: Adblock Setting: ब्राउजर पर आने वाले Ads और पॉप-अप से हैं परेशान? इस सेटिंग को सेट करिए, मिल जाएगी अनचाहे Ads से राहत

डिस्काउंट बंद करने के पीछे का कारण

कमर्शियल सिलेंडर पर डिस्काउंट बंद करने के पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि वैसे तो सरकारी तेल कंपनियां घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर हो रहे घाटे की पूर्ति के लिए सरकार से मांग कर रही थीं वहीं कमर्शियल सिलेंडर पर डिस्काउंट भी दे रही थीं। इसके चलते कीमतों में असमानता देखी जा रही थी जिसे दूर करने के लिए ये फैसला लिया गया है। हालांकि इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि अब ग्राहक फिर से घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की तरफ अपना रुख करेंगे। एचपीसीएल व इंडियन ऑयलने आदेश जारी कर बताया है कि अब कमर्शियल सिलेंडरों को बिना किसी डिस्काउंट के बेचा जाए।

तेल कीमतों पर दिखेगा फैसले का असर

इस फैसले का असर तेल कीमतों पर भी देखा जा सकता है क्योंकि जिस राशि को वो डिस्ट्रीब्यूटर्स को डिस्काउंट के रूप में दे रही थीं वो अब घट जाएगा। पेट्रोल-डीजल की रिटेल बिक्री कीमतों में इसके चलते कटौती देखी जा सकती है और ये ग्राहकों के लिए सस्ते हो सकते हैं।

Must Read: Pollution in Delhi: प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर केजरीवाल सरकार ने किया ‘वर्क फ्रॉम होम’, कहा-‘डीजल गाड़ियों पर लगेगा बैन’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Share.
Exit mobile version