Petrol and Diesel Prices [10-12-2022]: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद तेल कंपनियों ने हर रोज की तरह आज भी पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव जारी कर दिए हैं। रोज की तरह आज यानि 10 दिसंबर को भी तेल के नए रेट जारी कर दिए गए हैं। जिसके अनुसार, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि, इस तरह आज लगातार 199वां दिन है जब देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड की कीमत घटकर 78 डॉलर प्रत‍ि बैरल और ब्रेंट क्रूड 83 डॉलर प्रत‍ि बैरल के करीब है।

महानगरों में पेट्रोल के दाम

आज राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.35 रुपये व डीजल की कीमत 97.28 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24रुपये प्रति लीटर है।

Also Read: PM Street Vendors Scheme: प्रधानमंत्री की इस योजना से स्ट्रीट वेंडर्स को मिलेंगे 50 हजार रूपए, जल्द करें आवेदन

यहां बिक रहा सबसे सस्ता और महंगा पेट्रोल और डीजल

गंगानगर में पेट्रोल 113.48 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 98.24 रुपये प्रति लीटर है। वहीं हनुमानगढ़ जिले में पेट्रोल 112.54 रुपये प्रति लीटर पहुंच और डीजल 97.39 रुपये लीटर के भाव बिक रहा है। बता दें कि, यहां सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल बिक रहा है। वहीं पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल बिक रहा है। जहां पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 79.74 रुपये प्रति लीटर है।

SMS के जरिए जानिए पेट्रोल और डीजल

पेट्रोल -डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। इसके साथ आप ‘इंडियनआयल वन’ ऐप भी डाउनलोड करने अपने नजदीकी पेट्रोलपंप पर पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं। बट दें कि, इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Also Read: Paush Month 2022: शुरू हो रहा है पौष माह, जानें इस महीने का धार्मिक महत्व और व्रत-त्योहार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version