NEW DELHI: देश के प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी ने डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन e-RUPI की सौगात आज देशवासियों को दी। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए e-RUPI लॉन्च किया। बता दें कि डिजिटल पेमेंट के लिए कैशलेस विकल्प है। यह एक QR code या ई-वाउचर है जो सीधे लाभार्थियों के मोबाइल पर पहुंचाया जाता है। वहीं इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस के बिना वाउचर सर्विस प्रोवाइडर पर बिना कार्ड के रिडीम करने में सक्षम होंगे। आइए जानते हैं e-RUPI को आप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं ये कहां और कैसे काम करेगा

डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन e-RUPI का इस्तेमाल पोषण संबंधी सहायता, टीबी उन्मूलन कार्यक्रमों, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना,मातृ और बाल कल्याण योजनाओं के तहत दवाएं ले सकते हैं। यहीं नहीं निजी क्षेत्र में भी कर्मचारी कल्याण कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत कई ऐसी और व्यवस्थाएं है जिनका लाभ इन डिजिटल वाउचर से लाभार्थी उठा सकते हैं

जानें इसके फायदे

यह डिजिटल पेमेंट नई दिशा के साथ भुगतान के तरीकों को बदलने की आधुनिक क्रांति है। ई-रुपी होने के साथ डिजिटल तरीके से लाभार्थियों और सेवा प्रदाताओं को जोड़ा जाएगा। वहीं बिना किसी फिजिकल इंटरफेस का काम खत्म हो जाएगा। किसी मध्यस्थ के हस्तक्षेप बिना सही समय पर भुगतान हो सकेगा। इसके साथ ही डिजिटल होने के चलते भ्रष्टाचार-मुक्त आपूर्ति सुनिश्चित की पहल का काम करेगा

यह भी पढ़े आज शाम पीएम मोदी करेंगे पेमेंट e-RUPI की शुरूआत, जानिए क्या है इसके पीछे का मकसद

 e-RUPI की सौगात पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश को नया डिजिटल गवर्नेंस को नया आयाम देने का काम किया है। आज देश के अंदर DBT को मजबूत और प्रभावी बनाने कि अहम भूमिका है।अगर कोई संगठन किसी की पढ़ाई से लेकर इलाज में मदद करता है तो वह कैश की बजाय  e-RUPI दे पाएगा। इससे ये सुनिश्चित होगा जिसके द्वारा ये धन दिया गया है वास्तव में उनको इसका सीधा लाभ मिला है। पीएम ने कहा कि आज हम टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल के साथ गरीबो की मदद के लिए टूलकिट के रुप में देख रहें है।

Share.
Exit mobile version