कोरोना के नए वेरिेएंट ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर चिताएं लगातार बढ़ती जा रही है। भारत में भी अब कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। मुंबई में अमेरिका से लौटे एक शख्स को ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया है । खास बात ये है कि 29 साल के इस शख्स ने फ़ाइज़र वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) की तीन डोज़ ली थी।

बीएमसी ने कहा कि 29 वर्षीय पिछले महीने न्यूयॉर्क से लौटा था और उसने 8 नवंबर को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया था। उनके नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए थे और परिणाम ने उसे ओमिक्रॉन पॉजिटिव दिखाया।

बीएमसी ने कहा कि उसके संपर्क में आने वाले दो लोगों का भी परीक्षण किया गया जिसमें वे नेगिटिव पाए गए। संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसमें अभी तक कोई लक्षण नहीं हैं।

नए मामले सामने आने के बाद मुंबई में कुल ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 हो गई, इनमें पांच मुंबई से बाहर के हैं। हालांकि, राहत की बात है कि इनमें से 13 मरीजों को पहले ही अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। बीएमसी का कहना है कि शहर में अब तक पाए गए 15 ओमिक्रॉन रोगियों में से किसी में भी गंभीर लक्षण नहीं बताए हैं।

यह भी पढ़े :- गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी, यूपी में बहेगी विकास की गंगा

भारत में तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट को देखते हुए I CMR के महानिदेशक बलराम भार्गव ने गैर जरूरी यात्रा, बड़े समारोह और भीड़भाड़ वाले स्‍थानों पर जाने से बचने की सलाह दी है. उन्‍होंने लोगों से अपील की है कि वह 25 दिसंबर और नए साल पर मनाए जाने वाले जश्‍न से दूरी बनाएं और अपने घर पर ही रहें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version