जम्मू कश्मीर में इन दिनों आतंक का सफाया किया जा रहा है। केन्द्र सरकार और जम्मू कश्मीर की पुलिस मिलकर काम कर रही है। जिसका असर ये हुआ कि, घाटी के आतंकियों की लगातार संख्या घट गई है। लेकिन इस बीच खबर आयी है कि, नापाक पाकिस्तान की तरफ से बर्फबारी का मौका उठाकर भारत में आतंकी भेजने की तैयारियां अपने पूरे चर्म पर हैं। आपको बता दें, जम्मू कश्मीर में बर्फबारी शुरू हो गई है। जिसको मौका समझते हुए आतंकी बेहद एक्टिव हो गये हैं। खबर आयी है कि, घाटी में करीब 250 आतंकी भारत में घुसपैठ करने वाले हैं। सेना की खुफिया रिपोर्ट से आतंकियों के इस प्लान का खुलासा हुआ है। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और सेना के द्वारा सर्च अभियान चलाये जा रहे हैं।

मेजर जनरल अमरदीप सिंह आहूजा ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि, ” लगभग 215 से 250 आतंकवादी जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा के जरिये भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारी सेना इन आतंकियों से निबटने के लिये पूरी तरह से तैयार है। आपको जानकर हैरानी होगी कि, इससे पहले दावा किया गया था कि, सीमा पर सबकुछ ठीक है और स्थिति हमारे नियंत्रण में है। ये दावा सेना की खुफिया रिपोर्ट में किया गया था। लेकिन इस नई रिपोर्ट और मेजर जनरल अमरदीप सिंह आहूजा के खुलासे ने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि, सीमा पर चल क्या रहा है? इसके साथ ही चिनार कॉर्प्स के संचालन के लिए जिम्मेदार लेफ्टिनेंट जनरल बी एस राजू ने बड़ा खुलासा करते हुए बता है कि, घाटी में पिछले सालों के मुकाबले लगातार आतंकी घटनाएं घटती जा रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, हम सभी को उम्मीद है कि, घाटी आतंक मुक्त हो जाएगी और पाकिस्तान के सभी नापाक प्लान फेल हो जाएंगे।

आपको बता दें, घाटी में इस साल आतंक को खत्म करने के लिये 75 सफल ऑपरेशन  हुए हैं। जिनमें 180 से ज्यादा आतंकियों को मारा गया है। इसके साथ ही अच्छी खबर ये है कि, इन ऑपरेशन में अभी तक सिर्फ एक नागरिक की मौत हुई है और 55 जवान शहीद हुए हैं।

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version