यूपी कांग्रेस चीफ अजय कुमार लल्लू पर एक बार फिर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन करने के मामले में पहले भी कई बार अजय कुमार लल्लू गिरफ्तार हो चुके हैं। इस बार अजय कुमार लल्लू गलत बयान देकर मानहानि करने के मामले में कोर्ट के आदेश के बाद भी हाजिर न होने पर MPM एलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार राय ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है अदालत में प्रदेश के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मानहानि के इस मामले में अजय कुमार लल्लू के खिलाफ परिवाद दर्ज कराया था। जिस पर कोर्ट ने श्रीकांत शर्मा और गवाहों के बयान दर्ज करने के बाद आरोपी लल्लू को तलब किया था। अजय कुमार लल्लू कोर्ट के आदेश के बाद भी हाजिरी माफ करने की अर्जी देते रहे। सोमवार को विशेष अदालत ने उनकी अर्जी खारिज करते हुए उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया।

3 अक्टूबर को भी किया था नजरबंद

वहीं 3 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को उनके लखनऊ स्थित बहुखंडी आवास में नजर बंद किया गया। दरअसल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हाथरस जा रहे थे जिसे देखते हुए प्रशासन ने उन्हें नजर बंद कर दिया था। शुक्रवार देर रात ही उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। उन्हें कहीं भी जाने नहीं दिया जा रहा था। पुलिस का कहना है कि उनकी सुरक्षा के लिए ये कदम उठाया गया। वहीं एक निजी न्यूज चैनल को दिए बयान में लल्लू ने बताया कि मुझे घर में नजरबंद कर दिया गया है। आखिर ये सरकार क्या छुपाना चाहती है? प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित हैं। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और अब सरकार विरोध की आवाज भी दबाना चाहती है। इससे पहले भी कई बार यूपी में बढ़ते अपराध पर अजय कुमार लल्लू ने प्रदर्शन किया और कानून तोड़ने के जुर्म पर कई बार उन्हें जेल जाना पड़ा था।

Share.
Exit mobile version