Bareilly News: बकरीद पर बरेली का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई हैं। बरेली में बकरीद के मौके पर शरारती तत्वों द्वारा एक धार्मिक स्थल पर कुछ आपत्तिजनक सामान फेंके जाने का मामला सामने आया हैं। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं। माहौल बिगाड़ने के लिए बरेली स्थित श्री गुरु नानक सत्संग सभा गुरुद्वारे में मीट की थैली फेंक दी गई। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।

Also Read: Ayodhya Ramleela: अयोध्या की रामलीला में मां शबरी की भूमिका निभाएंगी बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री, इस तारीख को होगा लाइव प्रसारण

मीट की थैली मिलने पर हंगामा

गुरुद्वारे के सेवादार और प्रधान ने मीट की थैली मिलने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सेवादारों ने बताया कि गुरुद्वारे में रविवार रात मीट की थैली फेंकी गई। एसपी सिटी और सीईओ के साथ प्रेम नगर पुलिस गुरुद्वारे में जांच पड़ताल के लिए पहुंची। गुरु नानक सत्संग सभा में रात करीब 9:30 बजे हंगामा मच गया। पुलिस ने वहां आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरा को चेक किया। लेकिन सीसीटीवी में कोई भी व्यक्ति आते जाते हैं या फिर थैली फेंकते हुए नहीं दिखाई दिया।

Also Read: Weather News: दिल्ली में आज बारिश के आसार, छाए रहेंगे बादल

अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत

धार्मिक स्थल के प्रधान हरवंत पाल सिंह बेदी ने थाना कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई हैं। पुलिस का कहना है कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा हैं। शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस और अर्धसैनिक बल गश्त पर लगाए गए हैं। घटना के विरोध में एक समुदाय विशेष ने बीते सोमवार को अपनी दुकान भी बंद रखी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version