बढ़ती टेक्नोलॉजी को देखते हुए लोगों की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। जिसकी वजह कंपनियां यूजर्स को लुभाने के लिए एक से बढ़कर शानदार फीचर्स उतार रहे हैं। एक बार फिर एक बार फिर से सेल्फी लवर्स को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। जी हां अब आपका मेन कैमरा ही सेल्फी कैमरा बनने जा रहा है। मोबाइल कंपनियां इस तकनीक पर तेजी से काम कर रही हैं।इससे पहले आसुस और सैमसंग जैसी फोन कंपनियां ब्रैंड फ्लिप कैमरा बाजार में ला चुकी हैं। इस खास तकनीक के जरिए बैक कैमरा ही घूमकर फ्रंट कैमरा बन जाता है। जिससे आप शानदार सेल्फी ले सकते हैं।
आपको बता दें, Asus Zenfone 6 में कंपनी ने पहली बार फ्लिप कैमरे वाला फोन उतारा था। एक बार फिर से आसुस Zenfone 7 और Zenfone 7 Pro के जरिए फ्लिपिंग कैमरा लोगों तक पहुंचाने जा रही है। जिससे लोगों को काफी लाभ होगा।


खबरों की माने तो फोन में स्टैंडर्ड मॉडल स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिल सकता है। इसके साथ ही प्रो मॉडल में स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट भी दिया जा सकता है।Asus Zenfone 7 Pro फोन में आपको 8 जीबी रैम और ऐंड्रॉयड 10 मिल सकता है।हालाकि ये फोन कैसा होगा इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है। कंपनी से एक टीजर को जारी करके इसकी जानकारी दी है। इस वीडियो में साफ नहीं हो पाया ैह फोन कैसा होगा और क्या कुछ इसमें खास होगा।जारी वीडियो में दिख रहे फोन को देखकर लग रहा है कि, फोन के दाईं ओर वॉल्यूम बटन दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने पोस्टर जारी करके इसकी इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि, ये हाईटेक फोन 26 अगस्त को लॉन्च होगा। क्वॉड कैमरा मिलेगा। जिससे आप शानदार फोटो क्लिक कर सकते हैं।

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version