देश के 10 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि की जा चुकी है जिसमें दिल्ली महाराष्ट्र उत्तराखंड उत्तर प्रदेश, केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और गुजरात है। जहां हर राज्य में पक्षियों की मौत के बाद राज सरकार बर्ड फ्लू से बचने के लिए हर एक उपाय कर रही हैं वही राजस्थान में कल 443 पक्षियों की मौत हो गई 33 जिलों में 16 जिले बर्ड फ्लू के संक्रमण से प्रभावित हो चुका है। डी ए एच डी के सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंस की बैठक हुई जिसमें 17 राज्यों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया बैठक में सरकारों को अपने-अपने राज्य में बर्ड फ्लू को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग और वन विभाग के संपर्क में रहने के लिए कहा गया है।

राज्य सरकार को यह निर्देश दिया गया है कि दूसरे राज्यों से पोल्ट्री उत्पाद की सप्लाई पर रोक लगाई जाए। दिल्ली के उत्तरी इलाके में बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए सभी होटल और रेस्टोरेंट में एडवाइजरी जारी करते हुए अंडा चिकन मीट की बिक्री और भंडारण पर भी अगले आदेश तक रोक लगा दी है। राजस्थान में जांच के लिए भेजे गए दोस्तों का 251 नमूनों में 62 नमूनों में संक्रमण पाए हैं पालन पशुपालन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 296 कौए 34 कबूतर 16 मोर और 97 पक्षियों की मौत हुई है।

Share.
Exit mobile version