उत्तर प्रदेश के बलिया में हुई गोलीबारी को लेकर अब राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. इस मामलें की केंद्र में बने हुए है बैरिया के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह, विधायक जी पर आरोप लगाया जा रहा है कि इस मामलें का मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह उनका करीबी है। बकायदा सुरेंद्र सिंह इस मामलें को लेकर एक बयान भी जारी किया था। उन्होने कहा था कि, “धीरेंद्र सिंह अगर आत्मरक्षा में गोली नहीं चलाता तो उसके परिवार के दर्जनों लोग मारे जाते, दूसरे पक्ष के कई लोग बुरी तरह घायल हैं, तो उनकी बात भी सुनी जानी चाहिए.जिसने जिस अंश में गलती की है, उसे सजा मिलनी चाहिए। अगर गोली किसी ने मारी है तो उसे भी दंड मिले। लेकिन जिन लोगों ने लाठी से डंडों से मारकर 6-6 लोगों को घायल किया है उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। कहा कि जो घटना हुई है वह निंदनीय है, लेकिन पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है”

दरसल बलिया के दुर्जनपुर में कोटा आवंटन को लेकर एक बैठक हो रही थी जिसमें हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई थी। हालांकि पुलिस ने इस मामलें में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। इस घटना के दौरान गोली लगने से जयप्रकाश उर्फ गामा पाल नामक व्यक्ति की मौत हो गई है। कल रात पुलिस ने आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर छापेमारी भी की थी, हालांकि वो पकड़ा नहीं जा सका।

Share.
Exit mobile version