लखनऊ: बुलन्दशहर में अमेरिका में पढ़ने वाली होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी की मौत मामले में यूपी पुलिस को आखिरकार 5 दिन बाद सफलता मिली है। दरसल एसआईटी की टीम ने इस मामलें में आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है. वही एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरी घटना का खुलासा किया। पुलिस के द्वारा किए गए खुलासे में सामने आया कि सुदीक्षा की मौत महज सड़क हादसे में हुई थी। जबकि पुलिस जांच में यह भी साफ हो गया कि सुदीक्षा के साथ छेड़छाड़ जैसी कोई घटना नहीं हुई थी। बुलन्दशहर पुलिस ने दावा किया है कि एसआईटी की जांच में भी छेड़छाड़ की कोई बात सामने नहीं आई है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए एक बुलेट सवार आरोपी की उम्र लगभग 56 साल है और वह एक कांट्रेक्टर के यहां काम करता है।

क्या है मामला:
अमेरिका में पढ़ने वाली छात्रा सुदीक्षा भाटी की मौत सड़क हादसे में हो गई थी। दरसल उनकी मौत बाइक पर जाते समय कुछ लोगों द्वारा छेड़खानी करने के दौरान हादसे में हो गई थी, लेकिन बुलन्दशहर पुलिस ने ऐसी किसी भी घटना से इंकार किया है। इस मामलें की जांच के लिए एसआईटी की टीम का गठन किया गया था। एसआईटी प्रभारी सीओ सिटी दीक्षा सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल में कई अहम सुराग हाथ लगे। पुलिस की मानें तो सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से पुलिस आरोपी बुलेट सवारों को पकड़ पाई। इनमें 56 साल का राजू मिस्त्री और दीपक चौधरी है।

Share.
Exit mobile version