नई दिल्ली: इनकम टैक्स विभाग की जांच में एक बेहद चौंकाने वाला बड़ा खुलासा हुआ है। दरसल जांच में चीनी सरकार की बहुत बड़ी साजिश सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार चीन अपने जासूसों के द्वारा तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा की जासूसी करा रहा था. जांच एजेंसियों ने पाया है कि 1000 करोड़ का हवाला रैकेट चलाने चार्ली पेंग लुओ सांग दिल्ली में कुछ लामाओं को रिश्वत दे रहा था जिसके जरिये दलाई लामा के बारे में जानकारी इक्ट्ठा की जा सके। पेंग ने दिल्ली में स्थित मजनू का टीला के पास कुछ लोगों को रुपये दिए थे। इस पूरे मामले में बातचीत के लिए चीनी एप वीचैट को जरिया बनाया गया था. आईटी विभाग के मुताबिक चीनी ऐप वीचैट पर रिश्वत देने और जासूसी को लेकर बातचीत की गई थी.

कौन है चार्ली पैंग ?
भारत में रहकर हवाला रैकेट चला रहा चार्ली पेंग एक जासूसी नेटवर्क का हिस्‍सा था। उसने दूसरे चीनी नागरिकों के साथ मिलकर चीनी शेल कंपनियों के नाम से बैंक खाते खोले और करीब 1000 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग की। फिलहाल इनकम टैक्‍स विभाग से लेकर कई एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। पूछताछ में पेंग ने खुलासा किया है कि चीनी खुफिया एजेंसियों ने उसके जरिए दिल्‍ली में निर्वासन में रह रहे तिब्‍बतियों को घूस देने की कोशिश की। इसके पहले 2018 में दिल्ली पुलिस के हत्थे चार्ली पेंग चढ़ चुका है। उस समय स्पेशल सेल ने फर्जी आधार कार्ड और पासपोर्ट की वजह से उसे गिरफ्तार किया था। जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि चार्ली पेंग ने 2014 से भारत आने के बाद कई बार दलाई लामा की टीम में घुसने की कोशिश कर चुका है। चार्ली पेंग ने दिल्ली में सबसे पहले नूडल्स का कारोबार शुरू किया और इसमें आगे बढ़ते हुए बड़े हवाला रैकेट तक जा पहुंचा।

Share.
Exit mobile version