भारत में कोरोना संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में मरीजों की कुल संख्या 45 लाख 50 हजार के करीब पहुंच चुकी है तो वही इस भयंकर महामारी के कारण 76 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना संकट के बीच वैसे तो पूरा देश परेशान है लेकिन आपकी परेशानी फिलहाल खत्म तो बिल्कुल नही होने वाली, एक ऐसा आंकड़ा सामने आया है जिसने सबको चौंका दिया है। आईसीएमआर के मुताबिक नेशनल सीरोलॉजिकल सर्वे में बेहद ही चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। इसके अनुसार मई की शुरुआत तक 64 लाख (64,68,388) लोगों के कोरोना वायरस के संपर्क में आने की बात सामने आ गई है. इसको प्रतिशत में देखें तो ये 0.73 फीसदी वयस्कों के कोरोना से संक्रमित होने की बात है.

आईसीएमआर के सर्वे के अनुसार आरटी-पीसीआर से सिर्फ एक कन्फर्म पॉजिटिव मामला सामने आ रहा था वही मई में 82 से लेकर 130 कोरोना संक्रमण के के मामले सामने आ रहे थे। ये आंकड़े लॉकडाउन के दौरान की है. जिसको 11 मई से लेकर 4 जून के बीच किया गया था। जहां-जहां ये सर्वे किए गए उनमें देश के 21 राज्यों के 70 जिलों में जाकर 700 गांव या वार्ड में इस नेशनल सीरोलॉजिकल सर्वे को किया गया था. इनमे से 181 यानी 25.9 फीसदी शहरी इलाके थे

Share.
Exit mobile version