नई दिल्ली: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामलें में अब सीबीआई जांच शुरु हो गई है। ऐसे में जांच की शुरवात होने के साथ ही सीबीआई की एक विशेष टीम सुशांत के पिता के.के सिंह, उनकी बहन रानी सिंह और जीजा फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ओ.पी सिंह से पूछताछ करने के लिए उनके घर पर पहुंची है. खबरों के मुताबिक सुशांत की मौत के बाद अब सीबीआई एक-एक पहलु को जोड़ना चाहती है ताकी गुनहगार तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके। इसके पहले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी सुशांत के परिजनों से मुलाकात की थी। बता दें की सुशांत के पिता के.के सिंह इन दिनों अपनी बेटी रानी सिंह और आईपीएस दामाद के घर फरीदाबाद में रह रहे हैं।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का मुंबई स्थित फ्लैट में शव मिला था जिसके बाद से ही लोग उनकी आत्महत्या को लेकर तरह-तरह के सवाल उठा रहे थे। इस मामलें की पहले मुंबई पुलिस जांच कर रही थी लेकिन जांच के बीच में ही सुशांत के पिता ने पटना में मुकदमा दर्ज करवा दिया जिसके बाद बिहार पुलिस ने इस मामलें की जांच शुरु कर दी। हालांकि आरोप लगा की मुंबई पुलिस बिहार पुलिस को जांच में सहयोग नही कर रही है।

Share.
Exit mobile version