Clouds Burst in Jammu: अमरनाथ गुफा में बादल फटने की घटना को हुए एक दिन भी नहीं हुआ कि आज सुबह ही जम्मू के डोडा जिले के ठाठरी में बादल फटने की खबर सामने आई है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं आई है। लेकिन बताया जा रहा है कि बादल फटने से मलबे में कई वाहन और घर दबे हैं। उधर अमरनराथ गुफा में बादल फटने की वजह से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है।

शुक्रवार को बाबा बर्फानी की गुफा के पास हुआ था हादसा

शुक्रवार की शाम अमरनराथ गुफा के पास बादल फट गया था। इस घटना के दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु वहां मौजूद थे। इस दुखद हादसे में 15 लोग अपनी जान गवां चूके है। जबकि अभी 40 से ज्‍यादा लोग लापता हैं। वहां अभी बचाव अभियान जारी है और अब जम्मू के डोडा जिले से बादल फटने की खबर आ रही है।

यह भी पढ़े:  Presidential Election 2022: द्रौपदी मुर्मू के सम्मान में सीएम योगी द्वारा आयोजित रात्रिभोज में पहुंचे शिवपाल यादव और ओपी राजभर

डोडा के एसएसपी अब्दुल कयूम ने बताया कि ‘आज तड़के करीब 4 बजे ठठरी टाउन के गुंटी वन में बादल फटने की सूचना मिली। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी। कुछ वाहन फंस गए और कुछ देर के लिए हाईवे जाम हो गया था। लेकिन अब इसे यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है।’

उधर अमरनाथ गुफा के पास हुए हादसे के बाद घटना स्‍थल पर आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमें डटी हैं। पूरी रात बचाव कार्य चला है। आज सुबह शनिवार को अभियान को और तेज किया गया है। बचाव अभियान के लिए हेलीकॉप्‍टर और खोजी कुत्‍तों की मदद भी ली जा रही है। अब तक 15 से ज्‍यादा लोगों की मौत की पुष्टी हो चुकी है। जबकि 40 से ज्‍यादा लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े: Horoscope Today 09 July 2022: इस पांच राशि के जातक होंगे मालामाल, जानिए आज क्या कहते हैं आपके सितारे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version