Coimbatore Car Blast: एनआईए ने तमिलनाडु के कोयंबटूर कार ब्लास्ट केस की जांच शुरू की है। 23 अक्टूबर रविवार को कोयंबटूर के कोटेश्वर मंदिर के पास कार में सिलेंडर विस्फोट हुआ। इस विस्फोट के बाद एनआईए को मामले की जांच करने के लिए सौंपा गया एजेंसी ने 27 अक्टूबर को इस मामले में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की। एजेंसी ने इस मामले में जिहादी कनेक्शन को लेकर जांच शुरू की है। एनआईए का कहना है कि आरोपियों से 109 वस्तुएं बरामद की गई हैं। जिसमें इस्लामिक विचारधारा से जुड़े नोटबुक में शामिल है। एजेंसी ने आरोपी के घर से जिहादी सामग्री बरामद होने का जिक्र किया।

23 अक्टूबर को हुई घटना

एएनआई ने बताया कि यह घटना 23 अक्टूबर की शाम 4 बजे की है। जब मारुति कार में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था। इस ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसका शरीर पूरी तरह से जल गया। आग लगने की वजह से मंदिर के नाम का बोर्ड और मंदिर के सामने की दुकान को भी काफी नुकसान पहुंचा है। इस केस के बारे में केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी को जांच के निर्देश दिए। जांच एजेंसी ने गुरुवार को केस दर्ज कर छानबीन शुरू की। एनआईए के इंस्पेक्टर एस विग्नेश मुख्य जांच अधिकारी के रूप में इस मामले की जांच कर रहे हैं। जांच एजेंसी ने आरोपियों के खिलाफ एनआईए एक्ट सब सेक्शन 5 और 6 के तहत मामला दर्ज किया है।

Also Read: Chhath Puja 2022: छठ पर्व पर AAP दफ्तर के बाहर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, कहा- ‘नाकामियों को छुपाने की कोशिश कर रहे CM केजरीवाल’

जांच में बरामद सामग्री

एनआईए ने जांच में बरामद सामग्री में पोटैशियम नाइट्रेट, काला पाउडर, माचिस, 2 मीटर लंबा पटाखा फ्यूज, नाइट्रो-ग्लिसरीन, लाल फास्फोरस, पीईटीएन पाउडर, एल्मुनियम पाउडर, तार, लोहे की कील, स्विच, गैस सिलेंडर, गैस नियामक इन्सुलेशन और इस्लामिक विचारधारा से जुड़ी नोटबुक शामिल है। बता दें कि कार बलास्ट में कार के दो टुकड़े हो गए और मौके पर पुलिस ने 75 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया है। जांच के आधार पर पुलिस ने 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है, उन पर यूएपीए लगाया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रियास, नवाज, फिरोज, मुबीन और अन्य के रूप में हुई है और इस में मरने वाले व्यक्ति का नाम मुबीन इनका साथी था।

Also Read: UN में चीन ने दिया पाक का साथ तो Antony Blinken ने की कड़ी निंदा, कहा- ‘मुंबई हमलों के साजिशकर्ताओं को न्याय के कटघरे…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version