देश में अब तक कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के 9,692 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें कल के मुकाबले 4.36 फीसदी की वृद्धि हो चुकी है। 
आज यानी 21 जनवरी 2022 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 347,254 नए मामले सामने आए हैं, जबकि कल यानी 20 जनवरी 2022 को 317,532 मामले सामने आए थे।  

पिछले 24 घंटे में 703 लोगों की जान गई है जबकि 251,777 लोग इस बीमारी से ठीक हुए है। वहीं यदि दैनिक पॉजिटिविटी दर की बात की जाए तो वो 17.94 फीसदी पर पहुंच गई है। गौरतलब है कि अब तक देश में 71.15 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 19,35,912 टेस्ट किए गए हैं।  वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या में 94,774 का इजाफा हुआ है, जिससे सक्रिय मामलों का आंकड़ा बढ़कर 20,18,825 पर पहुंच गया है। इस समय कर्नाटक में सबसे ज्यादा 293,261 मामले सक्रिय हैं, महाराष्ट्र में 262,354, तमिलनाडु में 179,205, केरल में 199,749, पश्चिम बंगाल में 144,809 और गुजरात में 104,888 मामले अभी भी सक्रिय हैं। 

महाराष्ट्र में 73,71,757 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 69,67,432 ठीक हो चुके हैं। नीचे ग्राफ में देखिए कि किस राज्य में कब कितने मामले सामने आए। दूसरे नंबर पर केरल है जहां अब तक 55,10,844 मामले सामने आ चुके हैं।

और भी पढ़े Sakat Chauth Vrat Katha 2022: सकट चौथ

तीसरे नंबर पर कर्नाटक है, जहां अब तक 33,76,953 मामले सामने आ चुके हैं। तमिलनाडु में 30,42,796, आंध्रप्रदेश 21,40,056, पश्चिम बंगाल में 19,39,920, उत्तरप्रदेश में 19,00,457, दिल्ली में 17,60,272, ओडिशा में 11,77,462, छत्तीसगढ़ में 10,81,178, राजस्थान में 10,84,083 जबकि गुजरात में भी अब तक संक्रमण के करीब 10,01,563 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि उनमें से 886,476 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

हरियाणा में 882,895, मध्यप्रदेश में 862,029, बिहार में 802,742, तेलंगाना में 722,403, पंजाब 692,526, इसके बाद असम में 678,057 का नंबर आता है। वहीं दूसरी ओर देश भर में 3,60,58,806 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। 

Share.
Exit mobile version