देश भर में कोरोना मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरना के बढ़ते प्रकोप के साथ ही सरकार की चिंता भी बढ़ती जा रही है। भारत में हर दूसरे दिन 1 लाख मरीज सामने आ रहे हैं। देश भर में कोरोना लगभग 26 लाख के पार पहुंच चुका है। पिछले 24 घंटे में 63, 490 केस सामने आए हैं। पिछले कई दिनों से एक दिन में 60 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालाय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटें में 63 हजार 490 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 25 लाख 89 हजार 682 हो गई है। पिछले 24 घंटें 944 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की कुल संख्या 49 हजार 980 हो गई है।

देश भर में कोरोना के एक्टिव केस 6 लाख, 67 हजार 444 हैं, वहीं अभी तक 18, 62, 258 लोग कोरोना को मात दें चुके हैं। भारत में रिकवरी रेट की बात करें तो लगभग 72 फीसदी है, तो वहीं पॉजिटिविटी रेट 7.48 प्रतिशत है। मृत्यु दर 1.94 फीसदी हो गई है।

कोरोना के मामलों में देश की चिंताजनक स्थिति का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि WHO के आंकड़ों के अनुसार 1 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक के बीच भारत लगातार कोरोना के मामलों में शीर्ष पर बना हुआ है। यानी कि पिछले 15 दिनों 12 दिन से भारत, विश्व में सर्वाधिक कोरोना केस आने के मामले में नंबर वन पर है। इस दौरान कोरोना से मरने वालों की संख्या दो बार सबसे ज्यादा रही।

देश में महाराष्ट्र कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है। महाराष्ट्र में आज 11, 111 नए केस मिले और 288 मरीजों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5, 95, 865 है और कुल मरने वालों की संख्या 20, 037 है। महाराष्ट्र में अब तक 4, 17, 123 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।

कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है। अमेरिका 5, 529,789 कोरोना केस के साथ दुनिया में पहले स्थान पर है। तो वहीं ब्राजील 3, 317, 832 केस के साथ दूसरे स्थान पर है।

Share.
Exit mobile version