CRPF के एक जवान को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. दरअसल, जम्मू कश्मीर के पुलवामा में तैनात अविनाश नामक जवान हथियार और कारतूस की तस्करी कर रहा था. फिलहाल झारखंड पुलिस की स्पेशल यूनिट ने बिहार से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के एक दोस्त को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. यह कार्रवाई पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धी बताई जा रही है.

आरोपी का खुलासा
झारखंड पुलिस के आतंकरोधी यूनिट ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ शुरू कर दी है. जांच में सामने आया है कि, आरोपी नक्सलियों के साथ-साथ कई आपराधिक गिरोहों तक असलहे की सप्लाई कर चुका है. उसपर गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह, अमन साहू गिरोह, अमन सिंह गिरोह व अमन श्रीवास्तव गिरोह को भी हथियार देने का आरोप है.

यह भी पढे़: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शुभारंभ आज, पीएम मोदी दोपहर 1:35 बजे करेंगे शुभारंभ

पिछले लंबे समय से आपराधिक घटनाएं झारखंड पुलिस के लिए मुसिबत बनी हुई थी. अपराधियों की लगातार गिरफ्तारी भी हो रही है, लेकिन फिर भी इन गैंगों के गुर्गे पुलिस की नाक में दम किए हुए हैं. आपराधिक गिरोहों ने पिछले कुछ समय में कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया, और कई लोगों की हत्याएं और रंगदारी लेवी की घटनाएं की.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version