नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कोरोना काल में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिए गए भाषण का असर अब जमीन पर भी दिखने लगा है। दरसल रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सोमवार से अत्मनिर्भर भारत सप्ताह की शुरवात की हैं। कार्यक्रम को पूरी तौयारी के साथ शुरु की गई है। वही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इसको लेकर ट्वीट कर जानकारी साझा की है। इसको लेकर बकायदा आज दोपहर 03:30 बजे कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसने आत्मनिर्भर भारत सप्ताह की शुरवात हुई। राजनाथ सिंह ने डिजिटल माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक ‘आत्मनिर्भर भारत का निर्माण किया जाएगा जो रोटी, कपड़ा, मकान, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में स्वावलंबी होगा।”

दरसल महात्मा गांधी के चम्पारण प्रवास के सौ साल पूरा होने पर 2017 में चंपारण में आयोजित कार्यक्रम को दौरान पीएम मोदी ने नया भारत बनाने की घोषणा की थी। उसी कार्यक्रम से प्रेरणा लेते हुए देश के लोगों में आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता से परिपूर्ण करने के उद्देश्य से आत्मनिर्भर भारत सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस सप्ताह के दौरान मुख्य फोकस लोगों के द्वारा खुद से रोजगार के अवसर पैदा करने पर होगी। इसके लिए सरकारी मदद का भी प्रावधान रखा गया है।

Share.
Exit mobile version