कोरोना काल के बीच एक नाई खबर सामने आ रही है और ये खबर विशेष तौर पर दिल्ली वासियों के लिए हैं। जी हाँ, विशेष खबर ये है कि अब दिल्ली में रहने वाले लोग घर पर बैठकर ही शराब मंगा सकेंगे, उन्हें शराब लेने के लिए कही बाहर जाने की ज़रूरत नहीं है । दिल्‍ली सरकार ने आबकारी नियमों में बदलाव करते हुए शराब की होम डिलिवरी को मंजूरी दे दी है। लेकिन, इन नियमों के बदलाव के बीच कुछ शर्ते भी लागू की गयी हैं कि घर पर वही दुकानें होम डिलिवरी कर पाएंगी जिनके पास L-13 लाइसेंस होगा, साथ में ये भी शर्त है कि शराब की डिलिवरी केवल घर पर होगी, किसी हॉस्‍टल, ऑफिस या अन्‍य संस्‍थान में नहीं।

पिछले महीने लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही शराब की दुकानों पर भीड़ टूट पड़ी थी। आज यानी कि से लॉकडाउन में थोड़ी ढील दी गई है, मगर शराब की दुकानें अभी बंद ही रहेंगी। ऐसे में माना जा रहा है कि होम डिलिवरी की शुरुआत के साथ ही डिमांड काफी ज्‍यादा रहेगी । आपको बता दें ये फार्मूला कई और राज्‍यों में भी ऐसा ही प्रयोग किया जा चुका है। कुछ जगह तो शारब के लिए इतनी डिमांड की गयी कि ऐप/वेबसाइट ही क्रैश हो गई।

Share.
Exit mobile version