Mallikarjun Kharge: देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस अपने नए अध्यक्ष के लिए चुनाव करवा रही है। अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी के लिए पार्टी से दो बड़े नेता चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें एक नाम है मल्लिकार्जुन खड़गे और दूसरा नाम शशि थरूर का है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने की प्रेस वार्ता

ऐसे में मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज एक प्रेस वार्ता की। आपको बता दें कि इस प्रेस वार्ता के दौरान खड़गे के साथ कांग्रेस के तीन प्रवक्ता भी शामिल थे, इनमें दीपेंद्र हुड्डा, गौरव वल्लभ और सैयद नासिर हुसैन। इन तीनों नेताओं ने कांग्रेस के आधिकारिक प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया। ये तीनों ही नेता अब खड़गे के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

Also Read: MP News: 70% से अधिक नंबर लाने वाले छात्रों की पढ़ाई का खर्चा उठाएगी सरकार, CM शिवराज का ऐलान

कांग्रेस नेताओं ने दिया इस्तीफा

गौरव वल्लभ ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर हमने पार्टी के प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया। ऐसे में हम आगे खड़गे के चुनाव प्रचार के लिए काम करेंगे। इसके बाद अब इससे साफ हो गया है कि कांग्रेस अब आधिकारिक तौर पर खड़गे का समर्थन करेगी।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कही बड़ी बात

कांग्रेस अध्यक्ष के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कड़े संघर्षों के बाद यहां तक पहुंचा हूं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा जहां भी रहा हमेशा फुल टाइम रहा, यही मेरी आदत रही है। वहीं, खड़गे ने शशि थरूर के बदलावों पर कहा कि ये उनके विचार हो सकते हैं। मैं गांधी परिवार के साथ-साथ कांग्रेस के अन्य सदस्यों के साथ विचार-विमर्श करूंगा और साथ ही उस पर अमल करुंगा।

कांग्रेस के एक व्यक्ति और एक पद के सिधांत को ध्यान में रखते हुए मैंने नामांकन वाले दिन राज्यसभा में विपक्ष के नेता पद से इस्तीफा दे दिया। खड़गे ने कहा कि मैं यहां पर किसी का विरोध करने नहीं आया हूं। मैं कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहा हूं। 9,300 प्रतिनिधि तय करेंगे, मैं अकेला नहीं करुंगा। खड़गे ने कहा कि गांधी परिवार ने देश के लिए कुर्बानी दी है। कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कई युवा नेताओं के कहने पर मैं चुनावी मैदान में उतारा हूं।

Also Read: Gas Price Hike: फेस्टिव सीजन में लोगों को लगेगा महंगाई का झटका, CNG-PNG के बढ़ेंगे दाम

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Exit mobile version