महाराष्ट्र में धोखाधड़ी के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये पूरा मामला महाराष्ट्र के ठाणे जिले का है। जहां पर पुलिस ने बाहर खरीदने के लिए ऋण लेने वालों से कथित तौर पर फाइनेंस कंपनी का वसूली अर्जेंट बनकर उगाई करने के आरोप में आठ लोगों को धर दबोचा है। एक वरिष्ठ अधिकारी के तरफ से यह जानकारी सामने आई है।

उगाही रोधी प्रकोष्ठ के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एसबी शिंदे ने बताया कि आरोपी ऋण देनदारी चुकाने वालों की सूची प्राप्त करते थे और फर्जी दस्तावेजों और पहचान पत्र के जरिए उन्हें निशाना बनाते थे।

जानकारी के मुताबिक पीड़ितों को रुपए नहीं देने पर किस्त देनदारी चुकाने का हवाला देकर वाहन को जप्त करने की धमकी देते थे। जानकारी यह भी सामने आई है कि ऐसी ही एक मामले में आरोपियों ने पिछले साल एक पीड़ित का ऑटो रिक्शा जप्त कर लिया था और वाहन वापस देने की एवज में 15 फरवरी 2022 को ₹25000 मांगे थे।

अधिकारी ने यह भी बताया कि पीड़ित ने वर्तक नगर पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। जिसके आधार पर उगाही रोधी प्रकोष्ठ ने जांच शुरू की और 26 फरवरी को 8 लोगों को धर दबोचा।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 मोटरसाइकिल, दो ऑटो रिक्शा, एक लैप टॉप, 10 मोबाइल फोन जिसकी कुल कीमत 4.80 लाख रुपए है। जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि गिरफ्तार आरोपियों में से तीन पिछले साल हुई एक हत्या के मामले में भी शामिल थे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version