उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सियासी पार्टियां जोर-शोर से तैयारी में जुटी है तो दूसरी तरफ चुनाव आयोग भी बेहद सजग है. निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव-2022 के संबंध की जा रही तैयारियों में ढिलाई बरतने को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. निर्वाचन आयोग ने तीन जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी-जिलाधिकारी और दो जिलों के पुलिस अधीक्षक को ट्रांसफर कर दिया है.

किसपर हुई कार्रवाई
ढिलाई बरतने को लेकर कार्रवाई के बारे मे जानकारी देते हुए प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि, फिरोजाबाद के जिला निर्वाचन अधिकारी-जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह को हटाया गया है, उनके जगह पर सूर्यपाल गंगवार को फिरोजाबाद का नया डीएम बनाया गया है.

बरेली के डीएम पर भी कार्रवाई
आयोग की कार्रवाई की जद में बरेली के डीएम मानवेंद्र सिंह भी आए हैं, उन्हे भी पद से हटा दिया गया है. बरेली में जिला निर्वाचन अधिकारी-जिलाधिकारी के रूप में शिवाकांत द्विवेदी को नियुक्त किया गया है. उधर कानपुर के डीएम विशाख जी को भी हटा दिया गया है. उनके जगह जिला निर्वाचन अधिकारी-जिलाधिकारी नेहा शर्मा को नियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें: यूपी के कैराना में गृहमंत्री अमित शाह ने भरी हुंकार, घर-धर जाकर बांटे पर्चे

राज्य निर्वाचन आयोग के अजय शुक्ला ने बताया कि, “फरोजाबाद एवं कौशाम्बी के पुलिस अधीक्षकों को भी बदल दिया गया है। अब फिरोजाबाद जनपद के नए पुलिस अधीक्षक आशीष त्रिपापठी होंगे। वो लखनऊ में एसएसएफ में सेनानायक थे। इसी तरह एसटीएफ में तैनात एसपी हेमराज मीणा को कौशम्बी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version