तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का शुरू हुआ आंदोलन एक साल से ज्यादा समय से लगातार जारी है. इस बीच केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों को वापस ले लिया, लेकिन किसान संगठन एमएसपी पर गारंटी के को लेकर आंदोलन पर डटे हुए हैं. वहीं, केंद्र सरकार ने एमएसपी पर कमेटी बनाने के लिए 5 किसानों के नाम मांगे थे. इन 5 नामों को किसानों ने बैठक कर तय कर लिया है. इस कमेटी में अशोक डाल्वे, शिवकुमार कक्का, गुरनाम सिंह चढूनी, युद्धवीर सिंह और बलबीर सिंह राजेवाल शामिल होंगे.

सरकार ने वापस लिए कानून
किसानों के बढ़ते विरोध को देखते हुए जहां केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों को वापस ले लिया, और किसानों से आंदोलन खत्म करने की बात कही, लेकिन किसान इस बात पर अड़े हुए हैं कि, जब तक एमएसपी पर कानून नहीं बनता तब तक आंदोलन खत्म नहीं होगा. किसान मोर्चा की मांग है कि सरकार को सभी मांगों को मानना होगा. वहीं, केंद्र सरकार एमएसपी पर कमेटी बनाकर बातचीत पर तैयार है.

Farmers

पांच नामों पर बनी सहमति
आज संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक हुई जिसमें एमएसपी पर सरकार से बात करने के लिए 5 नाम तय किए गए. ये 5 किसान नेता सरकार से एमएसपी पर बातचीत करेंगे. वहीं, किसान संगठनों ने कहा कि एमएसपी की सपोर्ट न होने से उन्हे परेशानी होती है. आर्थिक नुकसान भी होता है. सरकार एमएसपी पर कानून बनाती है तो इससे किसानों की बेहतरी होगी।

यह भी पढ़े: कोरोना के कहर के चलते क्या रूक जाएगा भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा?

किन किन नामों पर बनी सहमति
अशोक डाल्वे
शिवकुमार कक्का
गुरनाम सिंह चढूनी
युद्धवीर सिंह
बलबीर सिंह राजेवाल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version