जयपुर: राजस्थान में पिछले एक महीने से जारी सियासी संकट खत्म होने का नाम नही ले रहा है। एक तरफ कांग्रेस से बागी हो चुके सचिन पायलट दिल्ली में अपना डेरा जमाए हुए हैं तो कांग्रेस के गहलोत समर्थक विधायक जैसलमेर में बाड़ेबंदी में कैद हैं। लेकिन इन सबके बीच राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे सिंधिया के बगावत की खबरें भी उड़ने लगी है। बताया जा रहा है कि वसुंधरा राजे दिल्ली में लगातार सियासी बैठकें कर रही हैं। एक तरफ जहां वो दिल्ली में बैठक कर रही हैं तो वही अब बीजेपी के विधायकों को भी बाड़ेबंदी में गुजरात भेज दिया गया है। सुत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने शनिवार को बीजेपी नेता राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी. इन दोनों नेताओं के बीच सियासी संकट पर चर्चा हुई। दरसल प्रदेश में आगामी 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस सत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बहुमत साबित कर सकते हैं। लेकिन अब खबरें ऐसी भी हैं कि बीजेपी के कुछ विधायक भी पाला बदल सकते हैं।

विधानसभा सत्र शुरु होने से पहले प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर से गर्माहट तेज हो गई है। एक तरफ जहां पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया पर कांग्रेस की मदद करने का आरोप लगाकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने नई बहस छेड़ दी तो वही अब दिल्ली में वसुंधरा राजे की बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक को लेकर भी कयासों के बाजार गर्म हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक राजस्थान बीजेपी ने वसुंधरा राजे गुट के 12 विधायकों को गुजरात भेज दिया है। वसुंधरा राजे 12 अगस्त तक दिल्ली में ही रहेंगी और 13 को जयपुर लौटेंगी। अब देखना होगा की आने वाले समय में वसुंधरा राजे क्या निर्णय लेती हैं। लेकिन इतना तो जरुर साफ है की अभी भी राजस्थान के सियासी संकट में बहुत कुछ होना बाकी है।

Share.
Exit mobile version