नई दिल्ली: कोरोना काल में भले ही संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफ़ा हो रहा है लेकिन सरकार की तरफ से लगातार रियायत दी जा रही है। अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कोरोना संकट के बीच नए नियमों के तहत अगर आप यूपी के नोएडा-ग़ाज़ियाबाद से दिल्ली जाते हैं तो आपको अब बॉर्डर पास दिखाने की ज़रूरत नही है। यह नियम पिछले तीन महीनों से प्रभावी था जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। खासकर वैसे लोगों को जिनको रोज दिल्ली आना-जाना होता था। हालांकि आपको दिल्ली में प्रवेश के लिए अब आरोग्‍य सेतु ऐप में ग्रीन स्‍टेटस रखना बेहद जरूरी होगा। यह फैसला उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लिया गया है। नए नियमों से दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों को काफी फायदा होगा। वही उत्तर प्रदेश द्वारा लागू साप्ताहिक लॉकडाउन पहले की तरह जारी रहेगा और इसके दौरान बॉर्डर पर पास की जरूरत होगी। मतलब की वीकेंड पर प्रतिबंध पहले की तरह रहेगा।

नया नियम:
बॉर्डर पर करने के दौरान किसी पास की अब जरूरत नही होगी(वीकेंड को छोड़कर) लेकिन आरोग्य सेतु एप्प पर ग्रीन स्टेटस जरूरी रहेग। अगर आपके आरोग्य सेतु एप्प पर ग्रीन स्टेटस नही है तो बॉर्डर पर करने में बहुत परेशानी होगी। नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने इसको लेकर खास दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्‍होंने कहा, ‘राज्‍य सरकार ने केंद्र सरकार के आदेश के बाद नोटिफिकेशन जारी किया है। हम केवल उसका अनुपालन कर रहे हैं। सीमा के आरपार वीकेंड पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। सप्‍ताह के बाकी दिनों में सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियम, आरोग्‍य सेतु ऐप वगैरह लागू रहेंगे।’

Share.
Exit mobile version