कोरोना वायरस नाम की इस महामारी ने पूरी दुनिया भर में तबाही मचा रखी है। अब हर व्यक्ति इस कोरोना वायरसकी भयंकर महामारी से जल्द से जल्द निजात पाना चाहता है। कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए कई कंपनियां वैक्सीन बना रही हैं तो वहीं कई कंपनियां ऐसी भी हैं जो कोविड 19 की वैक्सीन तैयार कर चुकी हैं और वैक्सीन का ट्रायल करके देख रही हैं । अब इस वैक्सीन ट्रायल के बीच हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज Covid 19 रिपोर्ट्स पॉजिटिव आयी हैं। जी हाँ, अनिल विज ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। स्वास्थ्य मंत्री और राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने जानकारी देते हुए ट्वीट कर लिखा कि – मैं कोरोना संक्रमित पाया गया हूं। मैं सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में भर्ती हूं। जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं उन्हें यह सलाह दी जाती है कि वे कोरोना की जांच कराएं।

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने राज्य के गृह मंत्री का पद भी संभाला हुआ है।हैरानी वाली बात ये है कि 15 दिन पहले ही अनिल विज ने कोवैक्सीन परीक्षण में वालंटियर के तौर पर खुद को वैक्सीन लगवाई थी । वैक्सीन लगवाने बावजूद भी अनिल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। खबरों की मानें तो पहला टीका लगने के बाद अनिल विज को 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाने वाली थी। डॉक्टर उनके शरीर में एंटी बॉडीज बनने का अध्ययन करने वाले थे। खेर,अब अनिल विज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वैक्सीन पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है।

Share.
Exit mobile version