देश भर में लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रकिया चल रही है। हालांकि बहुतेरे राज्यों ने वीकेंड लॉकडाउन का लगा रखा है। अब खट्टर सरकार ने लॉकडाउन में बदलाव करते हुए वीकेंड लॉकडाउन को खत्म कर दिया है। अब हरियाणा में सोमवार और मंगलवार को लॉकडाउन रहेगा। हालांकि ये लॉकडाउन सिर्फ शहरी क्षेत्रों के लिए है। नए आदेश के बाद अब हरियाणा में शनिवार और रविवार को दुकानें व शॉपिंग मॉल्स खुले रहेंगे और सोमवार-मंगलवार को बंद।

बता दें कि, 22 अगस्त को हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज के आदेश के बाद राज्य में वीकेंड लॉकडाउन लागू किया गया था। इस लॉकडाउन का व्यापारियों ने विरोध भी किया था। फिलहाल नए आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। नए आदेश के बाद अब जिलों में सोमवार और मंगलवार को दुकानें, ऑफिस और शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे।

बता दें कि, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना से संक्रमित हैं। हरियाणा के सांसद और केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हरियाणा में कोरोना के कुल संख्या 60 हजार 596 है। वहीं कोरोना से मरने वालों कि संख्या 661 पर पहुंच गई है।

Share.
Exit mobile version